
बीकानेर में मिलेगा लजीज पिज्जा पर 16 इंच का पिज्जा






बीकानेर। बीकानेर में जयनारायण व्यास कॉलोनी के हेमू सर्किल सेक्टर नम्बर 5 में दुकान नम्बर 4-5 स्थित लजीज पिज्जा में 150 से ज्यादा आउटलेट हैं लज़ीज़ पिज़्ज़ा के। पिछले दो सालों से लजीज पिज्जा संचालित किया जा रहा है। लजीज पिज्जा के जावेद खान ने बताया कि हाल ही में ललीज पिज्जा में बीकानेर का सबसे बड़ा लजीज पिज्जा बनाना शुरू किया गया है। लगभग 16 इंच के लजीज पिज्जा खाकर चार-पांच लोग अपना पेट भर सकते है। पार्टी हो या कोई भी मौके पर इस पिज्जा को ऑडर कर के खाया जा सकता है। बहुत ही स्वादिष्ट है यह पिज़्ज़ा । इस पिज़्ज़ा परआप अपनी मन पसंद की कोई भी टॉपिंग लगवा सकते हैं । 16 इंच का यह पिज्जा चीज़ बस्ट ही बनता है। मन पसंद की टॉपिंग लगवाने के अलग से कोई पैसे नहीं लगनें। हमारे बीकानेर के लजीज पिज़्ज़ा में रुफ गार्डन भी है। आप आइए हमारे यहां गॉडन में बैठकर इस 16 इंच के पिज्जा का लुत्फ उठा सकते है। तो देर किस बात की तुरन्त अपनामोबाइल उठाइए और इस नम्बर पर 9873458454 ऑर्डर करके यह पिज्जा घर मंगवाइए या फिर हमारे लजीज पिज्जा के बीकाने आउटलेट आइए कोरीना महामारी के कठिन समय में भी यहां पर सैनेटाइजेशन का पूरा ध्यान रखा गया है।


