Gold Silver

बदमाशों के हौसलें बुलंद,घर में घुसकर जानलेवा हमला,, तीन बुरी तरह से घायल

बीकानेर। जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद इतने हो गये कि कभी किसी पर हमला कर सकते है। ऐसा ही एक मामला जिले के लूणकरनसर तहसील से समाने आया है। जहां एक परिवार पर हुए हमले में बड़ी संख्या में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, वहीं तीन को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रैफर किया गया। मामले की जांच अब लूणकरनसर पुलिस कर रही है। लूणकरणसर के वार्ड 29 में एक पक्ष के दर्जन भर लोगों ने एक घर में घुसकर हमला कर दिया। मामला ये है कि यहां रहने वाले नोरत नाथ से गोपाल नाथ गाड़ी मांगकर ले गया था। गोगामेड़ी के पास गाड़ी बेक करते समय असरफ के टच हो गई। उस बात को लेकर शाम को असरफ के परिवार के दर्जन भर लोगों ने नोरतनाथ के घर में घूसकर मारपीट की तथा घर में खड़े वाहनों में तोडफ़ोड़ की। घर में बैठे हर व्यक्ति को पीटा गया। यहां तक कि महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई। रॉड सहित कई हथियारों से मारपीट की गई। इस दौरान घर का सामान तोड़ा गया, वहां खड़ी कार के शीशे तोड़ दिए गए। एक बाइक पर इतनी जोर से वार किया गया कि उसकी पेट्रोल टंकी क्षतिग्रस्त हो गई।
घायलों का स्थानीय अस्पताल में उपचार के बाद तीन को बीकानेर रैफर कर दिया। नोरतनाथ, धनानाथ तथा दुसरे पक्ष के अख्तर व अशरफ को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर कर दिया। तीन महिलाएं भी गंभीर घायल है।

Join Whatsapp 26