युवक पर कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला




बीकानेर। व्यक्ति पर कसिये व कुल्हाड़ी से हमला करने का मामला कोलायत पुलिस ने दर्ज किया है। मामला कोलायत के भाणेका गांव से आया है। पुलिस ने आसुराम जाट ने पर्चा बयान पर ं हीरसिंह, नरपतसिंह, मूलसिंह, गोवर्धनसिंह, मूलसिंह के खिलाफ जानलेवा हमले के आरोप में मामला दर्ज किया है। पीबीएम अस्पताल के ए वार्ड में उपचाराधीन परिवादी ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने एकराय होकर कसिये व कुल्हाड़ी से लैस होकर जान से मारने की नियत से मारपीट की और हाथ की अंगुठी, कानों की बालियां ले गए।




