सार्दुलगंज में यूआईटी ने रात को तोड़ा अतिक्रमण

सार्दुलगंज में यूआईटी ने रात को तोड़ा अतिक्रमण

बीकानेर। यूआईटी ने सार्दुल गंज पंचशती सर्किल पर सोमवार की रात अतिक्रमण तोड़ा। विभाग के दल को इस दौरान मोहल्लेवासियों के विरोध का सामना करना पड़ा। जिला कलेक्टर को सूचना मिली थी कि पंचशती सर्किल पर दुकान का निर्माण किया जा रहा है। कलेक्टर के निर्देश पर यूआईटी सचिव सुनीता चौधरी, तहसीलदार अशोक अग्रवाल का दल रात नौ बजे मौके पर पहुंचा। उन्होंने जेसीबी की मदद से निर्माण तोड़ डाला। रैम्प, कांच लगाने के लिए पैनल के फ्रेम आदि तैयार हा़े चुके थे। शटर लगाने की तैयारी थी। यूआईटी सचिव ने बताया कि सुबह तक इंतजार करने पर दुकान तैयार हा़े जाती। वहां रहने वाला सागरमल यह निर्माण करवा रहा था। लेकिन उसके पास अनुमति नहीं थी। इस क्षेत्र में अतिक्रमणों को लेकर हाई कोर्ट में प्रकरण विचाराधीन है।
उधर, सार्दुलगंज विकास समिति ने यूआईटी की कार्रवाई का विरोध किया है। उन्होंने कहा है कि कोई अपने जमीन पर निर्माण करा रहा है तो उसे रोका नहीं जा सकता।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |