
आखिर बदल गया परिवहन विभाग का नाम






खुलास न्यूज, बीकानेर। आखिरकार परिवहन विभाग का नाम बदल ही गया। विभाग का नया नाम परिवहन विभाग और सड़क सुरक्षा विभाग हो गया है। काफी समय से विभाग का नाम बदलने की प्रक्रिया चल रही थी। सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए काफी प्रयास परिवहन विभाग कर रहा है। विभाग का नाम बदलने से अब और अधिक अधिकारिों को जिम्मेदारी का एहसास होगा।


