
यूक्लीन के सफलतम दो वर्ष पूर्ण, दिया जा है विशेष ऑफर, अभी इंस्टॉल करें यूक्लीन का ऐप






खुलासा न्यूज, बीकानेर । खुलासा न्यूज, बीकानेर। यूक्लीन के सफलतम दो वर्ष पूर्ण होने पर ग्राहकों को विशेष ऑफर दिया जा रहा है। कोरोना काल की प्रथम लहर से अभी तक निरन्तर यूक्लीन अपनी अविस्मरणीय सेवाएं दे रहा है। दो वर्ष पूर्ण होने पर ग्राहकों को विशेष ऑफर दे रहे है।
कोरोना काल मे भी हार नही मानी और कपड़ो के लिए अलग से fabric सेनिटाइजर जो खास कपडो पर ही use किया जाता है उसको यू क्लीन ने अपने सर्विस में शामिल किया | आज Uclean अपनी सेवाए ज़ोर शोर से दे रहा है लगभग 300+घर ऐसे है जो Uclean का सब्स्क्रिप्शन प्लान ले रखा है जिसमें वो महीने भर अपने कपड़े को क्लीन और स्टीम आइरन करवा रहे है । कम्पनी की तरफ़ से घर से कपड़े लाना और ले जाने की सुविधा फ़्री रहेगी।
ख़ास बात ये है कि Uclean clothes क्लीनिंग से लेकर होम क्लीनिंग तक की सेवाए देता है । Uclean की ख़ास बात ये कि वो डिटर्जेंट काम में लेते ही नहीं है, कपड़ों के ख़ास तरह के शेंपू और अन्य कई तरह की चीजें जैसे कोलर और कफ़्फ़ के लिए अलग, ओईल और प्रदूषण से गंदे हुए कपड़ों के लिए अलग एमलिसिफ़ायर, सॉफ़्ट्नेस के लिए सोफ्तनेर काम में लिया जाता है, एक कपड़ा इतने प्रॉसेस से निकलता है ।
इस सर्विस को आपको यूज़ करने के लिए आपको ऐप इंस्टॉल करनी है वो है
ऐंड्रॉड – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.uclean&hl=en_IN&gl=US
iOS-
https://apps.apple.com/in/app/u-clean/id1418916516
विडीओ ऐड –
https://youtu.be/9KpdTpiv0I8
Customer care –
099997 59911


