
यूपीएससी : केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम ने किया जयंत सिंह राठौड़ का सम्मान





खुलासा न्यूज, बीाकनेर। सिविल सर्विसेज एग्जाम में बीकानेर के 2 युवाओं का चयन हुआ है। महज 23 साल के जयंत सिंह राठौड़ ऑल इंडिया 59 रैंक के साथ आईएएस बने है। जयंत ने पूरे बीकानेर को गौरवान्वित किया है। इस उपलब्धि पर केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल जयंत सिंह राठौड़ के घर पहुंच कर साफा व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया और मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने बताया की बीकानेर के युवा हर क्षेत्र में बीकानेर का परचम लहराया है। जयंत का 23 वर्ष की कम आयु में सिविल सर्विसेज में चयन होना जयंत के परिश्रम को दर्शाता है। आईएएस सलेक्ट हुए जयंत के पिता भंवरसिंह राठौड़ धौलपुर रसद विभाग में प्रवर्तन अधिकारी है। मां सुमन गृहिणी है। भीखम सिंह राठौड़ पूर्व प्रधान सरदारशहर के पौत्र है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



