बीकानेर शहर में आधे घंटे हुई तेज बारिश, गांवों में भी जमकर बरसे बदरा, किसानों को चेहरे खिले

बीकानेर शहर में आधे घंटे हुई तेज बारिश, गांवों में भी जमकर बरसे बदरा, किसानों को चेहरे खिले

खुलासा न्यूज, बीकानेर। मंगलवार शाम करीब एक घंटे तक बादल बीकानेर में डेरा डाले रहे और इसके बाद बरसना शुरू किया। इसके बाद तेज गति से हुई बारिश ने पूरे शहर को भिगो दिया। इससे पहले मौसम विभाग भी पिछले दो दिन से बीकानेर में बारिश की उम्मीद कर रहा था। मंगलवार को उसका पूर्वानुमान शुरू हुआ। इस बार भी तेज बारिश करीब आधे घंटे तक रही, जिससे शहर के सभी निचले इलाकों में पानी बढ़ता गया। वहीं ग्रामीण अंचल में भी झमाझम बारिश हुई। कोडमदेसर, डाईयां, नाल सहित कई गांवों में अच्छी बारिश होने के समाचार मिले है। इस बारिश के साथ ही किसानों के चेहरों पर रौनक आ गई है। जिन किसानों ने समय पर बुवाई की है, उन्हें नहर विभाग तो पानी नहीं दे रहा है लेकिन बारिश ने ये कमी दूर कर दी है। किसानों ने फसल को पानी देने के लिए नहर विभाग से डिमांड की थी लेकिन वो पूरी नहीं हो रही। पिछले एक सप्ताह में हुई बारिश ने खेत में एक बारी जितना पानी दे दिया है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |