Gold Silver

20 वर्षीया मृतका की संदिग्ध मौत में मर्ग दर्ज, मेडिकल बोर्ड से हुआ पोस्टमार्टम

बीकानेर। सोमवार शाम को श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय पहुंचे एक 20 वर्षीया युवती के शव के प्रकरण में मंगलवार सुबह युवती के परिजनों ने मर्ग दर्ज करवाई है। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि मृतका युवती पूनम पुत्री मूलाराम जाट निवासी आडसर बास के भाई रामचंद्र ने मर्ग रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि उसकी बहिन को मिर्गी के दौरे आते थे एवं सोमवार शाम को भी मिर्गी का दौरा आने के बाद उसे चिकित्सालय लेकर आए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतका के गले पर रस्सी के निशानों को देखते हुए पुलिस ने मामला संदिग्ध माना है एवं शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मर्ग रिपोर्ट दर्ज कर जांच स्वंय थानाधिकारी कर रहे है।

Join Whatsapp 26