
बीकानेर में उमड़-घुमड़ कर बरस रहें है बादल, इन स्थानों पर गिरी बिजली, जाने क्या कहा है मौसम विशेषज्ञों ने






खुलासा न्यूज, बीकानेर/ श्रीडूंगरगढ़ । दो दिन की राहत के बाद आज पुन: बादल उमड़ घुमड़ कर बरस रहें है और आकाशीय बिजली का कहर भी भारी नुकसान पहुंचा रहा है। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में शुक्रवार को हुई भारी बारिश से बेहाल नागरिक सामान्य दिनचर्या में लौटे ही रहे थे कि आज बादलों को देखकर आशंकित हो उठे। आज श्रीडूंगरगढ़ में बरसात हुई है तथा बादल डेरा डाल रखा है। गांव जालबसर में ओंकारराम शर्मा के घर जोरदार धमाके के साथ आकाशीय बिजली गिरने से मकान का ऊपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है व मकान में काफी नुकसान हुआ है। गांव समंदसर के पुराना बास में जोरधार धमाके के साथ ट्रान्सफार्मर पर बिजली गिरी है और ट्रान्सफार्मर जल गया है। गांव लालासर में भी जोरदार बरसात जारी है। गांव मोमासर में झूमकर बरसात हुई है और बिंझासर में बरसात का जबरदस्त दौर प्रारंभ हुआ है। गांव उदरासर, गुसाईसर बड़ा, सांवतसर में भी बरसात हो रही है। पूरे क्षेत्र में मौसम सुहावना हो गया है व 2 दिन की उमस से नागरिकों को राहत मिल गई है परन्तु ये परिवर्तन किसानों के लिए बड़ी चिंताएं खड़ी करने वाला है।
मौसम विशेषज्ञों ने बताया है कि बीकानेर व चूरू जिलों में आज व कल भी कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश हो सकती है। बरसात का दौर अक्टूबर के पहले सप्ताह में भी जारी रहने की उम्मीदें है।


