Gold Silver

बाजार बंद करवाने को लेकर व्यापारी ओर किसान आपसे में उलझे, देखे वीडियों

बीकानेर। किसानों के कृषि बिलों को लेकर सोमवार को भारत बंद को लेकर किसानों ने जगह जगह बाजार बंद को लेकर दुकानदारों ने उलझेते दिखे। बीकानेर में भी भारत बंद का मिलजुला असर दिखा कुछ जगहों पर किसान व दुकानदारों में नोकझोंक भी हुई दुकान बंद करवाने के लिए।

https://youtu.be/TZ-E3D8givA

हाईवें में किसनों ने कई जगहों पर जाम भी लगाया लेकिन पुलिस की सक्रियता से जल्दी का किसानों को हटवाकर जाम खुलवा दिया।

Join Whatsapp 26