
खुलासा की खबर वायरल होते ही मिल गया रोहित






बीकानेर । कल सुबह अपने घर से निकला नाबालिग लडक़ा आज सुबह पीबीएम पार्क में मिल गया। जानकारी के अनुसार सर्वोदय बस्ती निवासी रोहित पुत्र विनोद कुमार जो कि अपने घर से रविवार सुबह 7 बजे बिना बताए स्पलेण्डर बाइक लेकर निकल गया जो कि जिसको परिवार वालों ने सभी जगह खोजा आखिर में सोशल मीडिया व खुलासा न्यूज में रोहित की गुम होने की खबर को प्रमुखता से प्रसारित की गई जिसके बाद आज सुबह रोहित परिवार जनों को मिल गया। परिवार जनों ने खुलासा का धन्यवाद ज्ञापित किया।


