Gold Silver

रीट की परीक्षा देने आये इस संस्था ने चार दोस्तों को किया एक साथ

बीकानेर। बीकानेर में जो छात्र रीट का एग्जाम देने आए थे केशव उद्यान में सुबह चाय नाश्ता व वह भोजन की व्यवस्था की गई जिसमें आर एस एस के लोगों ने सहयोग किया प्रमुख रुप से रुप से रोहित अग्रवाल, महेंद्र राजपुरोहित, महेश खत्री, भवानी सिंह भाटी देव रूप मौजा, ओंकार सिंह मेड़तिया ,सांवरमल गोयल व महिला टीम में हेमलता जांगिड़ ने संपूर्ण योगदान दिया और भी कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया मे सबसे खास बात हमारे यहां सर्व समाज के बच्चों ने एक साथ भोजन किया जो दोस्त चार दोस्त गांव से एक आये दोस्त उन दोस्तों को जाती में ना बांटकर के एक साथ भोजन कराया गया हमारे यहां समाज के लोगो ने सहयोग किया और सभी ने बहुत अच्छा सहयोग किया।

 

 

Join Whatsapp 26