Gold Silver

रोडवेज बस कंडक्टर ने REET अभ्यर्थी को मारा थप्पड़, बस से बैग फेंका

सवाई माधोपुर मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के टोंड गांव से REET देने झालावाड़ जा रहे एक अभ्यर्थी के साथ सवाई माधोपुर रोडवेज डिपो के कंडक्टर के मारपीट करने का मामला सामने आया है। अभ्यर्थी के थप्पड़ मारने का वीडियो बस में मौजूद अन्य युवाओं ने बना लिया। इस संबंध में भाडौती पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने बस कंडक्टर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थानाधिकारी टीनू सोगरवाल ने बताया कि टिगरिया के रहने वाले दयाराम मीणा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि शनिवार दोपहर वह अपने टोंड गांव से REET देने के लिए सवाई माधोपुर डिपो की बस से झालावाड़ जा रहा था। बस में सफर के दौरान कंडक्टर कमलेश शर्मा ने उससे एडमिट कार्ड मांगा। एडमिट कार्ड दिखाने पर उसकी फोटो कॉपी मांगी। फोटो कॉपी नहीं होने की बात कहकर सवाई माधोपुर में फोटो कॉपी देने की बात कही। इतने में कंडक्टर कमलेश शर्मा ने दयाराम मीणा के साथ चलती बस में मारपीट कर दी। चांटा जड़ दिया। उसके बैग को बस के नीचे फेंक दिया। बस में सवार अन्य अभ्यर्थियों ने घटना का वीडियो बना लिया। वीडियो सामने आने के बाद एसपी राजेश सिंह ने मलारना डूंगर पुलिस को मामला दर्ज करने के निर्देश दिए।

Join Whatsapp 26