
REET: कॉलेज संचालक और भाई समेत 4 को पकड़ा, गिरोह का खुलासा






नागौर शहर में REET एग्जाम को लेकर परीक्षा पास कराने की गारंटी लेकर परीक्षार्थियों से मोटी रकम ऐंठने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है। यहां एक कॉलेज संचालक अपने भाई और दो दलालों के मार्फ़त लगातार परीक्षार्थियों से संपर्क बनाये हुए था और उन्हें 10-10 लाख रूपये में एग्जाम पास कराने की गारंटी दे रहा था।
इस कॉलेज में REET एग्जाम का सेंटर भी है। सूचना मिलते ही नागौर SP के निर्देशन में पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कॉलेज संचालक, उसके भाई और दो दलालों समेत चार लोगों को पकड़ लिया है और अब उनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है।
नागौर SP अभिजीत सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि नागौर शहर स्थित कॉलेज का संचालक जावेद उसके भाई खालिद और दो दलालों के मार्फ़त REET एग्जाम देने वाले परीक्षार्थियों से सम्पर्क बनाये हुए था और परीक्षार्थियों को 10-10 लाख रुपये में एग्जाम पास कराने की गारंटी दे रहा था। इस कॉलेज में REET एग्जाम का सेंटर भी है। सूचना मिलते ही तुरंत ही कॉलेज का संचालक जावेद उसके भाई खालिद और दो दलालों को पकड़ लिया गया है। फिलहाल इनसे पूछताछ कि जा रही है।


