
बीकानेर / नाबालिग को घर से उठा ले गए और किया दुष्कर्म, 6 नामज़द , जाँच में जुटी पुलिस






खुलासा न्यूज,बीकानेर। नाबालिग लड़की को घर से उठा ले जाने और दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में पीडि़ता के पिता ने जामसर थाने में अरहान खां,नुरजहां,बेगम,शौकत अली,नवाज खां,बानो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना हनुमानगढ़ जिले के गांव में 26 अगस्त से 24 सितम्बर के बीच की है। प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि आरोपियों ने जबरदस्ती करते हुए उसके घर से नाबालिग लड़की को उठा ले गए। प्रार्थी ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपियेां ने इस दौरान उसके घर से 10 हजार रूपए भी ले गए। जहां से आरोपी नाबालिग को हनुमानगढ़ जिले के एक गंाव में ले गए। आरोपियों ने वहां पर नाबालिग लड़की के साथ मारपीट की और आरोपी अरहान खां ने उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच थानाधिकारी गौरव खिडिया को सौंपी है।


