
सोमवार को सुबह शहर इन इलाकों में रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित






बीकानेर । विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव के मद्देनजर सोमवार (27 सितम्बर) को प्रात: 7 से 10 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड के सहायक अभियंता ने बताया कि चौधरी कॉलोनी, महादेव टाइल्स रोड नं.5, विश्वकर्मा कॉलोनी, हंसा गेस्ट हाउस वाली गली नोखा रोड, शिव वैली, गंगाशहर, गणेश टैंट हाउस, चौपड़ा बाड़ी, हंसा गेस्ट हाउस के सामने, करनाणी मोहल्ला, सिंघल हॉस्पिटल, गौतम चौक, संतोषी माता का मंदिर, गंगाशहर पुलिस स्टेशन, रामदेव मंदिर, तोलियासर भैंरूजी मंदिर, रांका चौपड़ा मोहल्ला, हरिराम का मंदिर पुरानी लाइन, मालू गेस्ट हाउस, किरण टेलर, बालबाडत्री स्कूल, जैन कॉलेज, बजाज शो रूम, विद्या निकेतन, बोथरा चौक, भूरा हाउस के पास, शिव शक्ति नगर, आदर्श विद्या मंदिर, लोहार कॉलोनी, घड़सीसर गांव, नारायण कॉलोनी, श्रीराम कॉलोनी, बसंत कुंज, तुलसी विहार कॉलोनी, डीपीएस, फीडी 15, खतूरिया कॉलोनी, वेटनरी कॉलेज, गांधी नगर, भूमि विकास बैंक, वेटरनरी सर्किल तथा नीलम ट्रेवल्स एसीबी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।


