Gold Silver

श्रीडूंगरगढ़ में जमकर बरसे बादल , 62 एमएम बरसात हुई , दुकानों में पानी घुसा

श्रीडूंगरगढ़ । श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में आज बादल जमकर बरसे है और 62 एमएम बरसात हुई है। अपनी बसावट के कारण पानी निकासी समस्या बन गई है। जोहड़ भर गए है और आगे पानी निकासी के लिए भी समस्या खड़ी हो गई है। बिजली विभाग कार्यालय के हालात खस्ता हो गए व लगातार बरसात से छत टपकने लगी जिससे कई फाइलें भीग गई है। बाजार में व्यापारियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा है। मुख्य बाजार में कई दुकानों में पानी घुसने से दुकानदारों को नुकसान भी हुआ है। सभी बासो में कई घरों में पानी घुस गया है व मकानों के दरारें भी आई है। आडसर बास में श्यामजी मंदिर के पास, ब्राह्मणी माता मंदिर के पीछे, ब्राइट फ्यूचर वाली गली में भारी जलभराव हो गया है और एक गाड़ी यहां फंस गई है। कालूबास के श्रीराम धोरा के पास भारी नुकसान हुआ और कई दीवारें गिर गई है। यहां सड़कें कट गई है व एक बिजली का पोल भी गिरने की कगार पर है। बिग्गा बास में तथा मोमासर बास की निचली सभी गलियां जलमग्न है। बता देवें पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा ने कहा कि मौसम को देखते हुए नागरिक सुरक्षा के प्रति सचेत रहें और पालिका टीम के द्वारा पालिका के संसाधनों का अधिकतम उपयोग करने के पूरे प्रयास किये जा रहें है।

Join Whatsapp 26