Gold Silver

बीकानेर में सरकारी स्कूल में पानी भरा, सारे दस्तावेज भीगे, नहीं हो सकी पढ़ाई , कभी भी हो सकता है हादसा

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर ।

श्रीडूंगरगढ़ के आडसर, जालबसर, लखासर, मोमासर, उदरासर, बेनीसर में ज्यादा नुकसान हुआ है। सुरजनसर के राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल में क्लास रुम में भी एक से 2 फीट पानी है। ऐसे में शुक्रवार को भी यहां पढाई नहीं हो सकी। स्कूल जर्जर हालत में बताया जा रहा है। इसके अलावा सतलेरा में भी काफा तेज बारिश हो रही है।डेलवां गांव में बरसात के कारण 6 मकान गिर गए है। हालांकि कच्चे मकान गिरने से जनहानि नहीं हुई। लोढेरा, जालबसर, उदरासर, सातलेरा में 20 से ज्यादा मकान गिरे हैं। उदरासर में राजकीय प्राथमिक विद्यालय में पानी भरा ओर सारे दस्तावेज भीग गए हैं। ये भवन भी गिरने की कगार पर है। कोई अधिकारी यहां अब तक निरीक्षण करने के लिए नहीं आये हैं।

Join Whatsapp 26