
रीट परीक्षार्थियों के लिए ज़रूरी खबर, बीकानेर में है आपका सेंटर तो सब कुछ फ़्री में व्यवस्था






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर। सोमवार यानि 26 सितम्बर को आयोजित होने वाली रीट परीक्षा में रेल परिवार के सदस्य परीक्षार्थियों के लिए ठहरने व खाने की निशुल्क व्यवस्था रेलवे क्लब वेलफेयर कमेटी ने रेलवे क्लब में की है। इन व्यवस्थाओं का लाभ लेने के लिए परीक्षार्र्थियों को अपने रेल परिवार सदस्य होने का पहचान पत्र लाना जरूरी किया गया है।
रेलवे क्लब वेलफेयर कमेटी के संयोजक राजेन्द्रसिंह शेखावत ने बताया कि 25 व 26 सितम्बर को रेलवे क्लब बीकानेर में यह व्यवस्था कमेटी की ओर से की जा रही है। इस व्यवस्था के तहत रेल परिवार के सदस्य परीक्षार्थियों को निशुल्क चाय-नाश्ता, भोजन व ठहरने की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने बताया कि रेल परिवार सदस्य परीक्षार्थियों को इन सुविधा का लाभ लेने के लिए अपनी जानकारी मोबाइल पर देनी होगी, जिसके लिए कमेटी के सदस्यों के मोबाइल जारी किए गए हैं।


