नेशनल हाइवे 11 पर चलती वैन में लगी आग शॉर्ट सर्किट से लगी आग में वैन जली

नेशनल हाइवे 11 पर चलती वैन में लगी आग शॉर्ट सर्किट से लगी आग में वैन जली

चूरू। जिले के रतनगढ़ में नेशनल हाइवे 11 पर राजलदेसर व परसनेउ मार्ग पर बुधवार देर रात चलती वैन में आग लग गई। आग का कारण इंजन में शॉर्ट सर्किट का बताया है। एक परिवार के पांच लोग रतनगढ़ से डूंगरगढ़ जा रहे थे। गनीमत रही कि पांचों समय रहते वैन से उतर गए और हादसा होने से बच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली।डूंगरगढ़ निवासी गजानन्द ने बताया कि वह अपनी से वैन से परिवार के ही दो दंपति को रतनगढ़ में किसी रिश्तेदार के घर से वापस डूंगरगढ़ लेकर जा रहा था। राजलदेसर व परसनेउ के बीच चलती वैन में बदबू आने लगी। वैन को रोककर चारों तरफ देखा मगर ऐसा कुछ नजर नहीं आया कि आग का अंदेशा हो।
वापस वैन को स्टार्ट करते समय अचानक इंजन में आग लग गई। आग लगते ही वैन में सवार सभी लोगों ने उतरकर अपनी जान बचाई। सूचना पर राजलदेसर पुलिस और दमकल मौके पर पहुंची। दमकल से आग पर काबू पाया जाता, इससे पहले ही वैन जल चुकी थी। राजलदेसर थाना के हैड कांस्टेबल शिवभगवान ने मामले की जानकारी ली है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |