
बीकानेर/ सभी समाजों के लिए बड़ी व्यवस्था, माहेश्वरी, राजपुरोहित, गोस्वामी के रीट अभ्यर्थी तक पहुंचाए खबर






खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ में 26 सितबंर को बड़ी संख्या में रीट की परीक्षा में शामिल होने के लिए आने वाले मेहमानों के लिए क्षेत्र के उभरते युवा नेता आगे आएं है। सभी परिक्षार्थियों के लिए मदद के लिए हाथ बढ़ाने वालों में ये अब तक का सबसे बड़ा प्रयास होगा। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष पूनमचंद नैण की अगुवाई में यूनियन व नैण की टीम के युवाओं ने तेजा मंदिर भवन में सभी समाजों के रीट परिक्षार्थियों के लिए रहने व भोजन की व्यवस्था करने में जुट गए है। रेलवे स्टेशन रोड पर नेशनल हाइवे के पास ही स्थित तेजा मंदिर कस्बे में बने 6 में से 5 सेंटरों से नजदीक पड़ने के कारण ये स्थान बेहद कारगर साबित होगा। बता देवें इतनी बड़ी व्यवस्था के लिए टीम ने जीजान से तैयारियों को अंजाम देना प्रारंभ कर दिया है। नैण ने बताया कि हम सभी समाजों के 500 अभ्यर्थियों के लिए व्यवस्थाऐं जुटानें का प्रयास कर रहे हैं और युवा पंजिकरण करवाने के लिए नीचे दिए नम्बरों पर संपर्क कर सकते है। सभी प्रबुद्ध पाठकों से भी निवेदन है कि इस खबर की लिंक को आप सभी परिक्षार्थियों तक पहुंचाए जिससे वे बिना किसी समस्या के अपनी परीक्षा दे सकें। तेजा मंदिर धर्मशाला के लिए सभी परीक्षार्थी नवीन चौधरी-9413579445, बाबूलाल जाखड़-8890479328, देवीलाल बाना-9460921141, राजुनाथ सिद्ध-6376414446, लेखराम कुकणा-9950742777, शिवलाल बाना-9783244300, हरि गोदारा-9672711688, मुनीराम महिया-8279238967 से संपर्क कर सकते है।
माहेश्वरी सभा ने स्वजातिय परिक्षार्थियों के लिए महेश भवन खोला
माहेश्वरी सभा के सदस्य रीट परीक्षा में शामिल होने श्रीडूंगरगढ़ आने वाले माहेश्वरी अभ्यार्थियों के लिए महेश भवन बिग्गा बास में आवास एवं भोजन व्यवस्था करने में जुट गए है। सभा के अध्यक्ष श्रीभगवान चांडक ने बताया कि नीचे दिए गए नम्बरों पर पर अपना एडमिट कार्ड व आधार कार्ड दिखाकर अभ्यर्थी सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे। इसके लिए परीक्षार्थी श्रीभगवान चांडक 8302399087, नारायण कलाणी 7976325221, संजय करनाणी 9351927276, राधेश्याम तापडिया 9413074121 के नंबरों पर संपर्क कर सकते है।
राजपुरोहित समाज के लिए की जाएगी व्यवस्थाएं
राजपुरोहित समाज के श्रीडूंगरगढ़ आने वाले रीट परीक्षार्थियों के लिए समाज द्वारा रहने व खाने की व्यवस्था पवन होटल में की जाएगी। परिक्षार्थी समाज के अशोकसिंह देसलसर 9413193981, तेजूसिंह देसलसर 9413267840, जतनसिंह देसलसर 9414416297, सुगनसिंह रेवाड़ा 9950216269 से संपर्क कर अपना पंजिकरण करवा सकते है।


