Gold Silver

अभी-अभी : बीकानेर में किसान का मिला शव, मौके पर पहुंची पुलिस

खुलासा न्यूज, बीकानेर। अभी-अभी लूणकरणसर स्थित नहर में एक किसान का शव मिला है। घटना की जानकारी मिलते ही लूणकरणसर पुलिस थाने के हैडकांस्टेबल सुरेश मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे है। मृतक की पहचान लालचंद पुत्र मोडूराम मेघवाल उम्र 40 निवासी चक 295 आरडी के रूप में हुई। खुलासा न्यूज से बातचीत में हैडकांस्टेबल सुरेश ने बताया कि लालचंद खेती का काम करता था। कल दोपहर तीन बजे करीबन लालचंद कंवरसैन लिफ्ट में पानी देखने के लिए गया, इस दरम्यान उसफा पैर फिसल जाने से वह डूब गया। अभी-अभी लालचंद का शव मिला है। मृतक की उम्र करीबन 40 वर्ष बताई जा रही है।

Join Whatsapp 26