Gold Silver

गहलोत कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक आज, कई एजेंडों पर होगी चर्चा

जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज शाम 4 बजे से कैबिनेट की बैठक बुलाई है. उसके बाद 4.30 बजे से मंत्रिपरिषद की बैठक होगी. इस बार बैठक वर्चुअल नहीं होकर सभी मंत्रियों को सीएम हाउस पहुंचने के लिए कहा गया है. इस दौरान कई बिंदुओं पर चर्चा होगी. बैठक को लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से सभी मंत्रियों को सूचना दे दी गई है. सीएम गहलोत को स्वास्थ्य ठीक होने के बाद होने जा रही इस पहली बैठक को काफी अहम माना जा रहा है.

गहलोत कैबिनेट की बैठक में मुख्य एजेंडा प्रशासन शहरों के संग और प्रशासन गांवों के संग अभियान में पट्टे देने की प्रक्रिया को मंजूरी देने का है. वहीं चारागाह भूमि पर बसी आबादी के नियमन पर आ रही कठिनाइयों और सरकारी नौकरियों में भर्तियों की प्रगति भी मंथन होने की संभावना जताई जा रही है. हाल ही में सरकार ने विधानसभआ में बिल पास करके पट्टे देने के प्रावधान में बदलाव किया हैं, लेकिन इसकी प्रक्रिया अब कैबिनेट में तय की जाएगी.

एक दर्जन से अधिक एजेंडों पर चर्चा होने की संभावना:
इसके अलावा बैठक में वित्त विभाग, कार्मिक, महिला बाल विकास सहित कई अन्य विभागों के एक दर्जन से अधिक एजेंडों पर चर्चा होने की संभावना है. बैठक में विवाहों का अनिवार्य रजिस्ट्रीकरण संशोधन विधेयक 2021 को लेकर भी बैठक में चर्चा हो सकती है. बता दें कि सभी मंत्रियों को बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं. आज होने जा रही कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक पर हर किसी की नजर टिकी हुई है.

Join Whatsapp 26