
बुधवार को बीकानेर के अनेक क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी






खुलासा न्यूज, बीकानेर। रखरखाव के नाम पर बिजली वितरण कंपनी BKESL बुधवार को सुबह सात से दस बजे तक लाइट ऑफ रखेगी। ऑफिस व स्कूल के लिए तैयार होने वाले इस समय में बिजली बंद रहने से आम आदमी को भारी परेशानी उठानी पड़ती है।
BKESL के सहायक अभियंता ने बताया कि शर्मा कॉलोनी, बंगाली मंदिर, बागीनाड़ा, सुनारों की बगीची, गोल्डन चौकी, धोबी तलाई, दम्माणी क्वार्टर, रेलवे वाशिंग लाईन, सूरज टॉकीज, बाबू होटल के पास, भरत होटल, उत्सव होटल, पट्टी पेड़ा, वेटरनरी हास्पिटल, बांद्रा बास, लक्की मॉडल स्कूल, काली माता मन्दिर, पंचमुखा, हरीजन बस्ती, रतन, छीम्पों का मौहल्ला, भगवानपुर, रोड न. 7, भैरूं जी मंदिर, जसनाथ चौक, पूनिया चौक, हनुमान मंदिर के पास, एसबीआई बैंक, खतुरिया भवन के पास, खजांची भवन, चौपड़ा कटला, फोर्टिस, रिलायंस फ्रेश, वाटर वर्क्स, सुदर्शना नगर, सांई बाबा मंदिर, बेणीसर बारी, भट्टड़ो का चौक, हरिजन बस्ती, नाथ सागर, जुगल भवन, रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र रोड 1 से 12 आदि क्षेत्रों में बिजली सप्लाई नहीं होगी। दरअसल, कटौती BKESL की ओर से नहीं की जा रही है बल्कि JVVNL की ओर से की जा रही है।


