Gold Silver

बीकानेर/ मौत कब आ जाए, कुछ पता नहीं, सो रही महिला की मौत

खुलासा न्यूज, बीकानेर/ श्रीडूंगरगढ़ । मौत कब किस रूप में कहां से आए और इस बारे में कोई कुछ नहीं कह सकता। आज यही देखने को मिला एक हादसे में जहां अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए बनाए गए मकान की छत के नीचे सो रही महिला के ऊपर छत गिर गई एवं हादसे में घायल महिला की मौत हो गई। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि गांव बेनिसर में वृद्धा फुलीदेवी मेघवाल रविवार रात को अपने घर की चौकी पर सोई थी। सोमवार सुबह करीब पांच बजे छत का छज्जा उसके ऊपर गिर गया और हादसे में उसे गंभीर चोटें आई। वृद्धा के पुत्र सागरमल और गिरधारीलाल उसे लेकर बीकानेर चिकित्सालय पहुंचें। जहां दौराने इलाज वृद्धा की सोमवार दोपहर 2 बजे मृत्यु हो गई। इस संबध में मृतका के पुत्र सागरमल ने मर्ग दर्ज करवाई है

Join Whatsapp 26