
प्रधानाध्यापक पर शिक्षिका ने लगाये गंभीर आरोप






बीकानेर। जिले के कोलायत तहसील थाना क्षेत्र में एक सरकारी विद्यालय में कार्यरत एक शिक्षिका ने अपने ही शाला के प्रधानाध्यापक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कोलायत थाने में मामला दर्ज करवाया है। आरोपों में बताया कि कस्बे के एक सरकारी विद्यालय में शिक्षिका है इस विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा पीडि़त को परेशान किया जा रहा है और मेरे साथ मारपीट करता है। पुलिस ने शिक्षिका की रिपोर्ट पर प्रधानाध्यापक टिकू मेघवाल पर मामला दर्ज किया है और जांच आनन्द सिंह को दी गई है।


