
बीकानेर में युवती ने अंधधुंध भगाया ट्रेक्टर, कईयों को कुचला, मचा कोहराम






खुलासा न्यूज, बीकानेर/ श्रीडूंगरगढ़ । रविवार शाम कस्बे के मोमासर बास में उस कोहराम मच गया जब एक युवती ने ट्रेक्टर ट्राली को अंधाधुंध भगाते हुए गली में खेल रहे बच्चों एवं युवक को कुचल दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना में वार्ड चार निवासी 10 साल के बालक ईशान पुत्र मोहम्मद आरिफ को सर, पेट और चेहरे पर खासी चोटें आई एवं इसी ट्रोली ने वार्ड 9 निवासी 30 वर्षीय युवक आंनद जोशी पुत्र सांवरमल जोशी को भी कुचल दिया। सांवरमल की रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई है। दोनो जनों को श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर कर दिया गया है।


