Gold Silver

कृषि पर्यवेक्षक परीक्षा में डमी कैंडिडेट पकड़ा:सेंटर में पेपर देते समय साइन मैच नहीं होने पर शक हुआ

जयपुर। जयपुर में कृषि पर्यपेक्षक भर्ती परीक्षा में एक डमी कैंडिडेट को पकड़ा है। डमी कैंडिडेट 8वीं कक्षा का छात्र है और केवल एक हजार रुपए में डील कर अस्ली परीक्षार्थी की जगह पर पेपर देने भेजा था। करधनी पुलिस नाबालिग छात्र को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एएसआई बलबीर सिंह मामले की जांच कर रहे है।निवारू रोड पर मदरलैंड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में कृषि पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा का सेंटर था। 18 सितम्बर को परीक्षा चल रही थी। कमरा नंबर 5 में पर्यवेक्षक ने परीक्षा देने आए अजब सिंह गुर्जर के हस्ताक्षर करवाए तो दस्तावेजों से मैच नहीं हुए। शक होने पर उसे कंट्रोल रूम में लेकर पहुंचे। पहले तो वह बहाने बनाता रहा। फिर उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने कहा कि मैं अजब सिंह नहीं हूं। उसने बोला कि मैं डमी कैंडिडेट हूं और अजब सिंह की जगह पर पेपर देने भेजा था।
डमी कैंडिडेट पकड़े जाने की सूचना प्रिंसीपल बद्रीनारायण सैनी ने पुलिस को दी। पुलिस ने पकड़े गए डमी कैंडिडेट से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह नाबालिग है और 8वीं कक्षा में पढ़ता है। उसे एक हजार रुपए देने की बात बोलकर पेपर देने के लिए भेजा था। वह गिरोह के संपर्क में कैसे आया और किन लोगों ने उसे लालच देकर पेपर देने भेजा था। पुलिस इन्हीं सब बातों को लेकर जांच कर रही है।

Join Whatsapp 26