Gold Silver

ग्रामीण इलाके में चोरों ने बोला धावा

बीकानेर। जिले में चोर पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बने हुए है। जो कि आये दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। बंद मकान व घर के बाहर खड़े वाहनों को निशाना बना रहे है। चोरी की दो घटनाएं सामने आई है। श्रीडूंगरगढ़ के कालुबास में चोरों ने घर के बाहर खड़ी महेन्द्र जीप गाड़ी को चोरी कर ले गए। इस संबंध में हरीप्रसाद पुत्र कन्हैयालाल ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि उसकी महिन्द्रा जीप गाड़ी आरजे 07 यु 0339 घर के बाहर खड़ी थी। जिसको अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। इसी तरह नोखा में चोरों ने बंद मकान को निशाना बनाते हुए सोने-चांदी के जेवरात व नकदी पर हाथ साफ कर निकल गए। इस संबंध में वार्ड नंबर 07 निवासी टीकमचंद पुत्र मूलचंद बुच्चा ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि 16 सितंबर की रात को उसका मकान बंद था। अज्ञात व्यक्ति ने मकान का ताला तोडक़र अंदर रखे सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चोरी कर ले गया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की।

Join Whatsapp 26