रीट परीक्षा के प्रवेशपत्र वेबसाइट पर जारी, यहां करें डाउनलोड

रीट परीक्षा के प्रवेशपत्र वेबसाइट पर जारी, यहां करें डाउनलोड

जयपुर। REET Admit Card 2021 Download: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 26 सितम्बर को होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)-2021 की तैयारियां अन्तिम चरणों में है। बोर्ड ने परीक्षा के लिए पंजीकृत परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र शुक्रवार को रीट की वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। नकल पर अंकुश लगाने के लिए इस बार सख्त निर्देश दिए गए हैं। अनुचित साधन अपनाने की कोशिश करने वाले परीक्षार्थियों को वर्तमान और भविष्य में आयोजित होने वाली सभी रीट परीक्षाओं के लिए डिबार या अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

वेबसाइट पर जारी किए एडमिट कार्ड
बोर्ड ने बोर्ड ने शुक्रवार केा रीट परीक्षा के प्रवेशपत्र वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। बोर्ड के अध्यक्ष और रीट के मुख्य समन्वयक डॉ. डीपी जारोली ने बताया कि परीक्षा अपना प्रवेश पत्र चार वेबसाइट्स www.reetbser21.com, www.reetbser21.org, www.reetbser21.net और www.reetbser21.info से डाउनलोड कर सकते हैं। रीट परीक्षा के लिए बोर्ड ने राज्य में 3993 परीक्षा केन्द्र बनाए हैं। रीट की दोनों स्तरों की परीक्षा में 25,35,542 अभ्यर्थी परीक्षा में प्रविष्ट होंगे। द्वितीय स्तर की परीक्षा 10 बजे से 12.30 बजे तक होगी। इस परीक्षा में 12,67,539 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे। प्रथम स्तर की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.00 बजे तक के होगी, इस परीक्षा में 12,67,983 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे। परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने से आधे घण्टे पूर्व तक ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जाएगा।

कार्मिकों के मोबाइल यूज पर रोक
बोर्ड अध्यक्ष डा. जारोली ने बताया कि रीट परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र की सुरक्षा को सर्वोच्च महत्व दिया गया है। नकल और अनुचित साधनों पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए परीक्षा केन्द्रों पर सी.सी.टी.वी. कैमरे, मेटल डिटेक्टर, जैमर और वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है। परीक्षा से जुड़े सभी कार्मिकों के लिए परीक्षा के दौरान मोबइल फोन का प्रयोग पूर्णत: निषेध घोषित किया गया है। बोर्ड को रीट परीक्षा के लिए राज्य के गृह विभाग, परिवहन विभाग, चिकित्सा विभाग और रेलवे विभाग ने पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |