
खेत में काम कर रहे लोग फूड प्वांइजिंग के शिकार





बीकानेर। पांचू थाना क्षेत्र में खेत में में निनाण कर रहे लोगों ने बाजरी की रोटी और आलू की सब्जी खाई, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई। वे उल्टी दस्त के शिकार हो गए। खेत में मौजूद लोग उन्हें पांचू गांव स्थित सीएचसी लेकर गए जहां उनका उपचार किया जा रहा है। सरपंच हेमेन्द्र बीदावत ने बताया कि तुलछाराम अचारी के खेत में कुछ लोग निनाण कर रहे थे दोपहर में उन्होंने बाजरी की व आलू की सब्जी, लाल मिर्च की चटनी व दही खाया खाना खाने के कुछ देर बाद उनकी तबीयत बिगडऩे लगी तब सब को कक्कू के राजकीय अस्पताल लेकर गये लेकिन मौके पर चिकित्सक नहीं होने के कारण उन्हें नोखा अस्पताल लेकर जहां चिकित्सकों ने उनका उपचार किया।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



