Gold Silver

दो जगहों पर पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब

सरदारशहर. पुलिस एवं आबकारी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो जगहों पर दबिश देकर अवैध शराब पकड़ी है। आबकारी पुलिस के थानाधिकारी कमलसिंह राठौड़ ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि शहर में अवैध शराब बिक्री की जा रही है। जिस पर पुलिस और आबकारी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बापा सेवा सदन के पास शीशपाल मेघवाल के नोहरे में दबिश देकर 288 पव्वे अवैध देशी शराब के जप्त कर शीशपाल के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। वहीं दूसरी कार्रवाई गांव घडसीसर में बुद्धाराम मेघवाल के घर पर की गई। जहां पर 2 लीटर हथकढ़ शराब जप्त कर बुधाराम के खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया। इस कार्रवाई में हैडकांस्टेबल प्रताप सिंह, आबकारी सीआई आनंद गोदारा, पहरा अधिकारी बजरंगसिंह राठौड़, कपूर सिंह, लालाराम, तिलोकचंद, हिम्मतसिंह, अनिल आदि शामिल थे। जिले में अवैध शराब का कारोबार दिनों दिन फल फूल रहा है। ऐसे में पुलिस को कार्रवाई में और तेजी लानी होगी और तस्करों के रास्तों को रैकी कर उनकी धरपकड़ किए जाने से अवैध शराब का कारोबार रुक पाएगा। हालांकि पुलिस ने जिले में तस्करों पर नकेल कसी है लेकिन इसके लिए और अधिक गश्त और मुखबिरों को मजबूत करने की जरूरत है।

Join Whatsapp 26