
महिला ने लगाया स्कूल प्रिंसिपल के खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप






बीकानेर। स्कूल प्रिंसिपल द्वारा महिला के साथ छेड़छाड़ करने का मामला छत्तरगढ़ पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। प्रार्थिया का आरोप है कि रा.उ.मा. विद्यालय रामनगर के प्रिंसिपल बाबूलाल सेठिया (35) ने उसके हाथों को छूते हुए बुरी नियत से बाजु पकड़ ली और उसे शर्मसार करते हुए लज्जा भंग की। पुलिस ने धारा 354 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच हैड कांस्टेबल दयानंद कर रहे हैं।


