
वृद्ध व्यक्ति कर रहा था सडक़ पार ट्रक ने अपनी चपेट में






बीकानेर । राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर मोखमपुरा के पास ट्रक की चपेट में आने से एक वृद्ध व्यक्ति गंभीर घायल हों गया। जिसका महाजन हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार मोखमपुरा बस स्टेण्ड के पास एक भगवा वेश में एक वृद्ध व्यक्ति सडक़ पार कर रहा था। इसी दौरान सूरतगढ़ की तरफ से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया। हादसे में वृद्ध व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोडक़र भाग गया। राहगीरों ने घायल वृद्ध व्यक्ति की सुध ली और महाजन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। वृद्ध व्यक्ति की पहचान करडू राम के रूप में हुई है। ग्रामीणो ने बताया कि वृद्ध व्यक्ति साधु संत है। बस स्टेण्ड के पास कुटिया बनाकर रहता है। सडक़ पार करते समय हादसा हो गया।


