बीकानेर/ जेईई मेन में सिंथेसिस का उत्कृष्ट परिणाम, अनुश्री और गौतम ने किया कमाल

बीकानेर/ जेईई मेन में सिंथेसिस का उत्कृष्ट परिणाम, अनुश्री और गौतम ने किया कमाल

खुलासा न्यूज, बीकानेर। पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस कोचिंग के निदेशक मनोज कुमार बजाज के अनुसार जेईई मेन में अनुश्री देवड़ा ने अपनी कैटेगरी में 1825 रैंक प्राप्त की है वहीं गौतम अग्रवाल ने 12वीं के साथ 16977 रैंक प्राप्त की है। अनुश्री के पिता भंवर सिंह देवड़ा सरकारी मेडिकल डिपार्टमेंट में कार्यरत हैं व माता कमलेश कंवर गृहणी है। गौतम के पिता बजरंगलाल अग्रवाल भुजिया-पापड़ व्यवसायी हैं और माता जयश्री अग्रवाल गृहणी है। अन्य उच्च रैंक प्राप्त करने वालों में नितिन चावला 21421,सूरतगढ़ के कमलेश ने ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 3309, रेणु बिठू ओबीसी कैटेगरी में 5482, अनिल कुमार जाट ने ओबीसी कैटेगरी में 5488, अंकित बिश्नोई ने 27434, भव्या लखेसर ने ओबीसी कैटेगरी 6453, गंगानगर की सौम्या चावला ने 27955, रोहित राठी 12वीं के साथ 31126, अनूपगढ़ के यश अरोड़ा ने 12वीं के साथ 35905 रैंक प्राप्त की है। सिंथेसिस के 21 विद्यार्थी जेईई मैन में अच्छी रैंक से चयनित हुए है। सभी गुरूजनों ने बच्चों को अब जेईई एडवांस की तैयारी के लिए कठोर परिश्रम करने की सलाह के साथ विशिष्ट टिप्स दिये हैं।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |