
बीकानेर/ धोक लगाने जा रहे युवक की मौत, गांव में पसरा मातम






खुलासा न्यूज, बीकानेर/ श्रीडूंगरगढ़ । गुरूवार को बाबा रामदेव दशमी के मौके पर हर और आस्था का ज्वार है एवं बड़ी संख्या में भक्त बाबा के मंदिरों में धोक लगा कर मन्नतें मांगी। लेकिन क्षेत्र के 30 वर्षीय युवक को धोक लगाने मंदिर जाते हुए मौत मिल गई। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने के हैडकांस्टेबल सुरेश कुमार गुर्जर ने बताया कि गांव रिड़ी का निवासी 30 वर्षीय युवक बनवारीलाल नाथ पुत्र मालनाथ गांव के ही बाबा रामदेव मंदिर में धोक लगाने गया था। दोपहर करीब 1.30 बजे वहां स्थित एक विद्युत पोल की चपेट में आने से उसे करंट लग गया और मौके पर ही उसकी मृत्यू हो गई। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है एवं हादसे के बाद गांव में मातम पसरा है।


