
अभी-अभी : बीकानेर/ आसमान में काली घटाएं छाई, बरसेंगे बादल, भारी बरसात की चेतावनी






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर शहर में मौसम सुहाना हो गया है। आसमान में काली घटाएं छाई हुई है। हल्की बूंदाबांदी हो रही है। मौसम विभाग ने भारी बरसात की चेतावनी जारी की है। बारिश होने से किसानों को खासी राहत मिलने की उम्मीद है। इस साल सावण में मानसून रूठा रहा। जैसे ही भादवा आया तो इन्द्रदेव मेहरबान हुए।
मानसून को लेकर माैसम विभाग ने गुरुवार को नया बुलेटिन जारी किया है। इसके मुताबिक अगले 2 सप्ताह तक बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। एक-दो सप्ताह सामान्य से अधिक बारिश का अनुमान है। अच्छी बात यह है कि पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर और उदयपुर संभाग के साथ-साथ पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग में भी बौछारें पड़ेंगी। इससे वहां सूखे जैसी स्थिति से परेशान किसानों को राहत मिल सकती है। 18 सितंबर को सिरोही, उदयपुर और राजसमंद के लिए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए यहां भारी बारिश की संभावना जताई है।
जयपुर मौसम विभाग के मुताबिक, 17 से 23 सितंबर तक पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर और उदयपुर संभाग में हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश का दौर रुक-रुक कर चलेगा। दक्षिण राजस्थान के उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़ क्षेत्र में कही-कहीं भारी बारिश की आशंका है। इसी सप्ताह पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने के आसार हैं। 24 से 30 सितंबर तक प्रदेश में बारिश हो सकती है। विशेषज्ञों की मानें तो सितंबर में इस बार सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है।


