
पति ने किया अननेचुरल सेक्स, पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मामला






चूरू। जिला मुख्यालय की 27 साल की महिला ने अपने पति पर दहेज की मांग पूरी न होने पर अप्राकृतिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है. आरोपी ने अपनी ही पत्नी के अश्लील विडियो वायरल करने की धमकी भी दी. पीडि़ता की शिकायत पर मंगलवार को पुलिस ने पति सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पीडि़ता का राजकीय भरतिया अस्पताल में मेडिकल बोर्ड का गठन कर मेडिकल करवाया गया. महिला थाना अधिकारी सतपाल बिश्नोई ने बताया की पीडि़ता के न्यायालय में 164 के बयान करवाये जाएंगे. उसके बाद मौका नक्शा की कार्रवाई की जायेगी. तफ्तीश के दौरान जुर्म प्रमाणित पाए जाने पर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शहर की 27 वर्षीय विवाहिता ने रिपोर्ट दी कि साल 2020 में उसकी शादी अनूपगढ़ में हुई थी. पीडि़ता के मुताबिक, कम दहेज के चलते उसे तंग और परेशान किया जाने लगा. पति, सास, ससुर और ननद ने दहेज में 10 लाख रुपये लाने और कार की मांग की. दहेज की मांग पूरी न करने पर उसके साथ मारपीट की जाने लगी. यह सब वो सहन कर रही थी, लेकिन पति उसके साथ मारपीट करता रहा. पीडि़ता का आरोप है कि हद तो तब हो गई जब वह अप्राकृतिक यौन सम्बन्ध बनाने लगा.


