Gold Silver

जयपुर/ माता-पिता के सामने 3 बच्चों की मौत

जयपुर के गोनेर धाम में स्थित बरसाती पानी से भरे तालाब में बुधवार को तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब परिवार के लोग रात रुकने के लिए तालाब के किनारे तंबू लगा रहा था। इसी दौरान देखते-देखते खेलते हुए बच्चे पानी में उतर गए। तीनों बच्चों के माता-पिता जब तक उन्हें बचाने के लिए दौड़ते हुए तालाब के किनारे पहुंचे, तब तक बच्चे डूब चुके थे। शिवदासपुरा पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तीनों बच्चों को बाहर निकाला। उनको महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।पुलिस के अनुसार हादसे में गुलशन (9) पुत्र सलमान खान, शाहिना (8) पुत्री हकीम खान और नब्बू (8) पुत्री अफसर खान की जान चली गई। ये तीनों बच्चे और उनका परिवार वार्ड नंबर 5, मल्लों का मोहल्ला झाग, बस्सी बस स्टैंड के रहने वाले हैं। यह परिवार पेट पालने के लिए इधर-उधर घूमते हैं। बुधवार को ही तीनों बच्चों का परिवार गोनेर पहुंचा था। यहां जगन्नाथ तालाब के किनारे अपना तंबू लगा रहे थे। शाम को गुलशन, शाहिना और नब्बू सीढ़ियों से होकर तालाब में उतर गए। वहां पानी में नहाने लगे। तीनों ही तैरना नहीं जानते थे। इसलिए गहराई ज्यादा होने से पानी में डूबने लगे। उनकी चीख पुकार सुनकर परिवार दौड़ते हुए पहुंचा। आस-पास के लोग भी आ गए, तब तक बच्चे तालाब में डूब चुके थे। इसके बाद ग्रामीणों ने तालाब में छलांग लगाकर तीनों बच्चों को मशक्कत कर बाहर निकाला। पुलिस ने बच्चों को तत्काल एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। तीनों शवों का पोस्टमार्टम गुरुवार को करवाया जाएगा।

Join Whatsapp 26