
बीकानेर से खबर- शराब के लिए पैसे मांगे, नहीं देने पर की थाप-मुक्कों से मारपीट, केस दर्ज





खुलासा न्यूज, बीकानेर। शराब के लिए पैसे नहीं देने पर एक युवक के साथ थाप-मुक्कों से मारपीट की गई। इस आशय को लेकर घड़सीसर निवासी अल्लारख ने कोटगेट थाने में शब्बीर,मदिया उर्फ मदन व 2 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना रिको रोड़ नम्बर 7 विशाल धर्मकांटे के पास की है। प्रार्थी ने बताया कि वह बाजार से अपने घर जा रहा था। इसी दौरान रीको रोड़ पर आरोपी उसे मिले। जहां आरोपियों ने उसका रास्ता रोक लिया और शराब के लिए पैसे मांगे। जब परिवादी ने पैसे देने से मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ थाप-मुक्कों से मारपीट की। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |