
22 साल के युवक ने प्यार में खाया जहर, पर्ची पर लिखा- मेरे मरने की वजह तुम हो






कोटा। शहर के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा सुसाइड करने का मामला सामने आया है। मृतक जेब से एक छोटा सा कागज मिला है। जिसमें लडक़ी के नाम के आगे लिखा है। मृतक कुलदीप (22) मूल रूप से देहीखेड़ा पनवाड़ का निवासी था। वर्तमान में बालिता रोड थाना कुन्हाड़ी इलाके में किराए से कमरा लेकर रहता था। प्राइवेट जॉब करता था। सोमवार को अज्ञात विषाक्त के सेवन से अचेत होने पर उसे रात में एमबीएस अस्पताल लाया गया था। डॉक्टर ने चेक कर उसे मृत घोषित कर दिया था। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को शव सोंप दिया।मृतक के दोस्त सूरज ने बताया कि कुलदीप किसी लडक़ी से प्यार करता था। लडक़ी उससे मिलने कमरे पर आया करती थी। कुलदीप का सोमवार को फोन बंद था। माता-पिता ने फोन लगा, उसका फोन बंद आ रहा था। कुलदीप की मां के कहने पर घर जाकर देखा तो वहां गेट खुला हुआ था, कुलदीप अचेत पड़ा हुआ था। साथी की मदद से उसे एमबीएस लेकर आए। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।बताया जा रहा है कुलदीप के अचेत होने की सूचना पर उसकी प्रेमिका भी अस्पताल पहुंची। फिर आज एमबीएस की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के दौरान भी आई। मृतक युवक के दोस्त ने बताया कि कुलदीप ग्रेजुएट था और किसी निजी कंपनी में काम करता था। उसके परिवार में मां-बाप, एक बड़ा भाई और तीन बहनें हैं। तीनों बहनों की शादी हो चुकी है। पिता रिटायर्ड पोस्टमैन हैं। बेटे के मरने के गम में परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। तीनों बहनें बेसुध पड़ी हैं। अभी तक पुलिस को मामले में कोई परिवाद नहीं मिला है।कुन्हाड़ी थाना एसआई अवधेश ने बताया कि युवक ने अज्ञात विषाक्त का सेवन किया था। उसके पास सुसाइड नोट तो नहीं मिला लेकिन एक छोटा सा कागज मिला है। जिसपर मरे मरने की वजह के आगे लडक़ी का नाम लिखा है और अंत में उसके नाम पर ही ढ्ढ रुह्रङ्कश्व ङ्घह्र लिखा है। परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी।


