Gold Silver

भाई की गैर मौजदूगी में घर में घुसकर देवरों ने भाभी से किया दुष्कर्म

चूरू। जिले के साहवा थानान्तर्गत विवाहिता ने अपने दो देवरों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है। पीडि़ता ने आरोप लगाया कि पति की गैर-मौजूदगी में दोनों ने रेप किया। दो महीने से आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी दे रहे है। सोमवार रात परिवार को आपबीती बताकर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने बताया कि आज पीडि़ता का मेडिकल करवाया जाएगा।
पीडि़ता ने बताया कि करीब दो महीने पहले उसका पति मजदूरी के लिए बाहर गया था। मौका देखकर एक रात परिवार में उसके रिश्ते में लगने वाले देवर विजेन्द्र व मान नाथ घर में घुस गए। दोनों ने जबरन उसके साथ रेप किया और फोटो खींच ली। फोटो वायरल करने की धमकी देकर डराकर दुष्कर्म करते रहे। बदनामी और डर के कारण घटना के बारे में किसी को नहीं बताया। आखिरकार हिम्मत जुटाकर सोमवार रात पति को आपबीती बताई। पीडि़ता ने रात को दोनों देवरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। साहवा थानाधिकारी सुरेश कुमार कस्वां ने बताया कि आज पीडि़ता का मेडिकल करवाया जाएगा। मामले की जांच तारानगर डीएसपी ओमप्रकाश गोदारा कर रहे है।

Join Whatsapp 26