एसआई परीक्षा : बीकानेर में प्राइवेट स्कूल में पेपर समय से पहले खुले, गिरफ्तार युवकों के नाम आए सामने, कैसे हुई नकल, सब कुछ जानिए

एसआई परीक्षा : बीकानेर में प्राइवेट स्कूल में पेपर समय से पहले खुले, गिरफ्तार युवकों के नाम आए सामने, कैसे हुई नकल, सब कुछ जानिए

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बारिश के बीच एसपी लगातार कर रही है मॉनिटरिंग
खुलासा न्यूज, बीकानेर। बारिश के बीच बीकानेर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। एसओजी के इनपुट पर बीकानेर पुलिस अधीक्षक प्रीतिचन्द्रा के निर्देशन में एसआई भर्ती परीक्षा से जुड़े नकल गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस संबंध में खुलासा ने एसपी प्रीतिचन्द्रा से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि एसओजी के इनपुट पर कार्यवाही की है। अब तक दस लोगों को राउंडअप किया है। जिसमें दो नाबालिग भी है। इसमें बीकनेर के अलावा दो युवकों को पाली से गिरफ्तार किया गया है। से और दो को पाली से गिरफ्तार किया गया है। यह दस लोग एक गैंग के रूप में काम कर रहे थे जिसमें एक कोचिंग संचालक से लेकर पेपर सॉल करने वाले युवक बैठे हुए थे। यह लोग पेपर सॉल करके आगे बता रहे थे। यह कहां-कहां बता रहे थे, यह जांच का विषय है। मिली जानकारी के अनुसार नयाशहर थाना क्षेत्र में स्थित रामसहाय स्कूल के प्रिंसिपल दिनेश राठौड़ को राउंडअप किया गया है। अभी इनसे पूछताछ जारी है।
बीकानेर के रामपुरा में स्थित प्राइवेट स्कूल रामसहाय आदर्श सैकंडरी स्कूल में आज एसआई की परीक्षा होनी थी। कुछ युवकों ने मिलकर एक साजिश के तहत एसआई का पेपर निकालकर उसके जवाब व्हाट्सएप पर जारी करने की योजना बना ली। स्कूल संचालक दिनेश सिंह चौहान ने इस काम के लिए हर रोज पांच लाख रुपए मांगे थे और तीन लाख रुपए एडवांस में भी ले लिए। योजना के तहत पेपर निकालकर कोचिंग देने वाले टीचर नरेशनदान चारण को दिए गए। चारण ने इन प्रश्नों के उत्तर निकाले। एक व्हाट्सएप ग्रुप पर भी इन उत्तरों को भेजने की तैयारी थी।

इस तरह हुई नकल
बीकानेर से एसआई की परीक्षा दे रहे दो अभ्यर्थी दिनेश बेनीवाल और नरेंद्र खीचड़ नामक दो अभ्यर्थियों को पेपर आउट करके देना तय हुआ था। इसके लिए दिनेश सिंह चौहान ने अपने स्कूल से पेपर निकाले और समय से पहले इंवेजिलेटर के रूप में राजा बिश्नोई की ड्यूटी लगाई। जिसके मोबाइल से दिनेश सिंह ने पेपर की फोटो खींचकर आगे नरेंद्र खींचड़ और विकास बिश्नोई के मोबाइल पर व्हाट्सएप से भेजे। विकास ने कोचिंग संस्थाओं में पढ़ाने वाले नरेशदान चारण से इस पेपर को हल करवाया। इसी समय दिनेश बेनीवाल के लिए सुरेश कुमार बिश्नोई, राजाराम बिश्नोई, विकास बिश्नोई सहित दो अन्य नाबालिग पेपर हर कर रहे थे। पेपर हल करके उसके जवाब व्हाट्सएप से ही भेजे जा रहे थे।

इन्हें किया गिरफ्तार
स्कूल संचालक दिनेश सिंह चौहान व टीचर नरेश दान चारण के अलावा मुरलीधर व्यास कॉलोनी के दिनेश बेनीवाल, सुरेश बिश्नोई निवासी बज्जू, राजाराम गोदारा निवासी बज्जू, विकास सारण निवासी मिठडिय़ा बज्जू, विकास बिश्नोई माणकासर और राजाराम उर्फ राजा बिश्नोई निवासी मुरलीधर व्यास नगर को गिरफ्तार किया गया है। इनके अलावा दो नाबालिग बच्चों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके नाम उजागर नहीं किए। ये सभी पेपर निकालने, पेपर के उत्तर निकालने के साथ ही अभ्यर्थियों तक पहुंचाने की साजिश में जुटे थे।

इनकी रही अहम भूमिका
नयाशहर थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण ने बताया कि इस टीम में उप निरीक्षक चंद्रजीत सिंह भाटी, एएसआई रामकरण सिंह के अलावा हेड कांस्टेबल अब्दुल सत्तार, कानदान सांधू, दीपक यादव, रामचंद्र, कांस्टेबल वासुदेव, सवाई सिंह, बलवीर, रमेश, पूनमचंद और अमर सिंह शामिल थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |