
सीए परीक्षा परिणाम : बाफना स्कूल के पूर्व छात्र नैतिक बीकानेर शहर में नंबर वन






खुलासा न्यूज, बीकानेर। चार्टर्ड अकाउंटेंट मुख्य परीक्षा के घोषित परिणाम में आज बाफना स्कूल के 2017 के पास आउट विद्यार्थी नैतिक गोलछा ने बीकानेर शहर में प्रथम स्थान प्राप्त करके छोटी सी उम्र में चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के अपने सपने को पूरा किया है। इस उपलब्धि पर संपूर्ण विद्यालय परिवार में बहुत खुशी व गर्व की अनुभूति है। डॉ पीएस वोहरा (सीईओ बाफना स्कूल) ने इस संबंध में नैतिक गोलछा को शुभकामनाएं दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना की है।


