मुरलीधर से पकड़ा नकल गिरोह, एसपी प्रीति चन्द्रा के निर्देशन में

मुरलीधर से पकड़ा नकल गिरोह, एसपी प्रीति चन्द्रा के निर्देशन में

बीकानेर।प्रतियोगी परीक्षाओं में ऑनलाइन नकल कराने के मामले में पुलिस ने कुछ युवकों को दबोचा है। जानकारी ऐसी मिली रही है पुलिस को सोमवार को एसओजी के आवटपुट मिला कि कुछ लोग मुरलीधर व्यास कॉलोनी में एक किराये के मकान में रह रहे है जो ऑनलाइन नकल गिरोह से जुडे हुए है। इस पर पुलिस ने मुरलीधर व्यास कॉलोनी के अग्निशमन केन्द्र क्षेत्र में पुलिस ने एक घर पर छापा मारा वहां से 8 लोगों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है।बताया जा रहा है यह लोग एसआई भर्ती परीक्षा से जुडा गिरोह है। यह कार्यवाही एसपी प्रीती चन्द्र के निर्देशन में कई गई है। , इस संबंध में पुलिस की ओर से अभी तक कोई अधिकृत बयान सामने नहीं आया है। ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस इन युवकों के माध्यम से कुछ और नकल कराने वाले रैकेट तक पहुंच कर ही कार्रवाई करेगी।बता दें कि इस इन दिनों होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं को देखते हुए प्रदेश में हर जगह ऐसे रैकेट सक्रिय हैं। जयपुर के भांकरोटा स्थित एक संस्थान पर एक रैकेट पकड़ा गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |