
बीकानेर में फिर सडक़ हादसा, स्कूल बस पलटी, करीब आधा दर्जन बच्चे घायल






बीकानेर। जिले के नोखा तहसील के जसरासर के पास सोमवार दोपहर को एक स्कूल बस पलटने पलटने से करीब आधा दर्जन बच्चे घायल हो गये है। थानाधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार कातर से जसरासर आ रही स्कूल बस बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस पलटा खा गई जिसमें करीब 6 बच्चे बुरी तरह से घायल हो गये जिन्हें पीबीएम लेकर आ रहे है।


