
कोरोना अपडेट्स : एक्टिव केस तीन, संक्रमण मुक्त बीकानेर होने को फिलहाल इंतजार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में एक्टिव केस का आंकड़ा लगातार 3 रोगियों पर रूका हुआ है। इन दिनों शून्य संक्रमित मिलने व रिकवरी भी शून्य रहने से स्थिति में किसी भी प्रकार का बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है। रविवार को भी यही परिदृश्य रहने से एक्टिव केस बने रहने के चलते फिलहाल जिले को कोरोना मुक्त होने में समय है। कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीकानेर के अनुसार रविवार 12 सितम्बर की दैनिक रिपोर्ट में संक्रमण से शून्य पॉजिटिव रिपोर्ट हुए। जांचें 882 की हुई। कुल एक्टिव केस 3 हैं, जिसमें कोविड केयर सेंटर में 00, होम क्वारेन्टइन 3 तथा अस्पताल में 0 भर्ती हैं। जिले में कन्टेन्टमेंट जोन 1 तथा 0 माइक्रो कन्टेन्टमेंट जोन बनाए हुए हैं। संक्रमण से किसी भी रोगी की मृत्यु नहीं हुई है। वहीं, रिकवरी का आंकड़ा शून्य रहा।


