शनिवार को रहेगी शहर के इन इलाकों में बिजली बंद

शनिवार को रहेगी शहर के इन इलाकों में बिजली बंद

बीकानेर। राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम के सागर 220 केवी सब स्टेशन में विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव के लिए 19 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से सुबह 11 बजे तक विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी। म्यूजियम सर्किल, केवी-1, सादुल गंज, विद्युत कॉलोनी, चीफ ऑफिस, जे.एन.वी. कॉलोनी सेक्टर 1 से 8, गांधी कॉलोनी, पटेल नगर, खतुरिया कॉलोनी, एसबीबीजे बैंक, रिलायंस फ्रे श, डीपीएस, फ ीडी 15, तिलक नगर, जयपुर रोड, वसुन्धरा कॉलोनी, शिव बाडी का चौराहा, शिव मंदिर, शिव कॉलोनी, अम्बेडकर कॉलोनी. शिव बाडी गांव, हिम्मतसर गांव, पवनपुरी सेक्टर 1 से 7, महिला थाना, मरुधर कॉलोनी, सुदर्शना नगर, बल्लभ गार्डन, करनी नगर सेक्टर-6,7, एक्स रे गली, मार्डन मार्केट, ट्रेफिक थाना, पटेल नगर, पंचशती सर्किल, भैरूजी की गली, केईएम रोड, बोथरा काम्पलेक्स, रतन बिहारी पार्क, बीछवाल गांव, बीकानेर जेल, रीको कॉलोनी, उरमूल डेयरी, लालगढ पैलेस, करनी नगर सेक्टर बी, ए. डी, ई, करनी सिंह स्टेडियम, मेंहरों का बास, गंगा गार्डन, सदर थाना, नवल सागर, रथखाना कॉलोनी, मंजू कॉलोनी, सर्किट हाउस, गांधी नगर, वेटेनरी सर्किल, कैलाशपुरी कॉलोनी, रामकृष्ण आश्रम, करनी पैलेस, इन्द्रा कॉलोनी, भूट्टो का कुआ, उरमूल सर्किल, सुभाषपुरा अमरासिंहपुरा, नैनों का मस्जिद, राजस्थान पत्रिका के पीछे, कसाईयों का मौहल्ला, रिजर्व पुलिस लाईन, विद्युत थाना, पंजाय गिरान मौहल्ला, पुलिस लाईन रोड, गिन्नाणी एरिया, सांसी मौहल्ला, फड बाजार, मेन रोड, रोशनी घर चौराहा, भागवानों का मोहल्ला, दैनिक भास्कर, मेघवालों का मौहल्ला, नैनों का बास, रिडमलसर गांव, उदासर गांव, वैष्णों धाम, वृन्दावन एनक्लेव, कलेक्ट्रेट, वेटेनरी हास्पिटल, बांद्रा बास, लकी मॉडल स्कूल, काली माता मंदिर, पंचमुखा, कब्रिस्तान, हरिजन बस्ती, रतन, हीरो होण्डा शोरूम, छीपों का मौहल्ला. उदयरमर गांव बाई पास रोड, उदयरामसर रेलवे स्टेशन, रामपुरा गली नं 2, लाल खाकी बस्ती, बीज फेक्ट्री के पास, उस्मान पापड, शर्मा कॉलोनी, बंगाली मंदिर, सोनारों की बगीची. गोल्डन चौकी, घोबी तलाई, सूरज हॉल, पट्टी पेडा वेटेनरी हास्पिटल, बांद्रा बास, हरिजन बस्ती, छीपों का मौहल्ला भगवानपुरा, पीपल गट्टा, कायान नगर, रोड नं 7, भेरूजी मंदिर, जसनाथ चौक, पूनिया चौक, एस.बी.बी.जे. बैंक, खतुरिया भवन के पास, खजांची भवन, चौपडा कटला, राजगढ ऑफिस, फोर्टिज हास्पिटल, उदयरामसर गांव, उदयरामसर रेल्वे स्टेशन, एनएच 89, हनुमान मंदिर, बरसिंहसर बाईपास, जयपुर रोड बाईपास, दादाबाडी मंदिर और उदयरामसर एग्रीकल्चर में बिजली बन्द रहेगी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |