
कलक्टर मेहता ने झूठी वाहवाही लूटी, करोड़ों रूपये का होता है अवैध खनन, वीडियो वायरल






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में करोड़ों रुपए का अवैध खनन हो रहा है। इस पर प्रशासन द्वारा किसी प्रकार का कोई शिकंजा नहीं कसा गया । इसका कारण है प्रशासन की मिलीभगत। संरक्षण में भूमाफिया और खनन माफिया को भरपूर पनपे हैं क्योंकि अवैध खनन में अधिकारियों को पार्टनर बना लिया गया है। कोलयात केचमेंट एरिया में अवैध खनन हो रहा है।
एडवोकेट गोवर्धनसिंह ने कलक्टर नमित मेहता पर गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि कलक्टर नामित मेहता झूठ बोलने में माहिर है। ये क़हतें है कि जिले में अवैध खनन नहीं हो रहा है। इसी प्रकार पीएम और सीएम के सामने झूठ बोलकर वाह वाही लूटी थी। कलेक्टर नमित मेहता ने अपनी आंखों के आगे भारतीय मुद्रा के नोटों की पट्टी बांध ली है। उन्होंने बताया कि अभी जनता के सभी काम छोड़कर मुख्य सचिव निरंजन आर्य को अपने बंगले पर जिमाने की कोशिश में लगा है। इसके कानून के मुताबिक कैचमेंट एरिया में खनन के लिए लीज दी ही नहीं जा सकती है।


